अजमेर, 12 नवंबर। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट आईएएस गरिमा नरूला ने कार्य में लापरवाही बरतने और निर्धारित समय सीमा में काम पूरा नहीं करने पर पांच बूथ लेवल अधिकारियों को चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। एसडीएम गरिमा नरूला ने निर्वाचन क्षेत्रों का निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा किए जा रहे घर-घर सर्वे, मतदाता डेटा संग्रहण, परीगणना प्रपत्रों की पूर्ति, और मैपिंग कार्य की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने समस्त बीएलओ को कार्य प्रगति और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ने पाया कि कुछ बीएलओ द्वारा बीएलओ एप्प के माध्यम से मैपिंग कार्य तथा निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही बरती गई है। एसडीएम नरूला ने सभी सुपरवाइजरों और बूथ लेवल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि एसआईआर कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या गैर जिम्मेदारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर निर्वाचक कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समयबद्धता के साथ संपादित करने के लिए पाबंद किया। साथ ही संबंधित एईआरओ एवं सुपरवाईजर के साथ वीसी के माध्यम से प्रगति रिपोर्ट ली जा रही है।
![]()