अजमेर। जयपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जयपुर के पोश इलाके दुर्गापुरा स्थित लाल बहादुर कॉलोनी में शुक्रवार रात करीब 2 बजे लेपर्ड घूमता नजर आया था। लोगों का कहना था कि देर रात तेज अजीब सी आवाज सुनाई दी थी। आवाज से हम डर गए थे, ऐसे में सीसीटीवी चेक किया। तब गली में खड़ी कारों के पास से लेपर्ड गुजरता नजर आया।
![]()