अजमेर। किरड़ डेगाना निवासी मरीज मोनिका देवी दमामी की हालत गंभीर होने पर राजकीय जवाहर लाल नेहरू जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बल्ड ग्रुप की जांच कर ए पॉजिटिव बल्ड की तत्काल व्यवस्था करने के लिए कहा।मोनिका देवी के साथ उनके छोटे भाई थे।रक्त की कहीं व्यवस्था नहीं हो रही थी।परिचितों को सूचना दी लेकिन कोई व्यवस्था नहीं हुई ना ही कोई डोनर मिले।तब पुनीत सोलंकी अजमेर नाम के व्यक्ति ने इमरजेंसी बल्ड ग्रुप अजमेर के संचालक लक सा जाजोता से सम्पर्क कर बल्ड की आवश्यकता के बारे में बताया। लक सा जाजोता ने तुरंत व्हाट्सएप ग्रुप ओर फोन के जरिए डोनर की तलाश शुरू कर दी।सुबह 11:00 बजे अजमेर निवासी राजेश शर्मा जिनके एक पांव नहीं है उनको सूचना मिली।राजेश शर्मा ने सूचना मिलने के तुरंत बाद अपना पैर लगाया और जे एल एन अस्पताल पहुंचे और ए पॉजिटिव बल्ड देकर महिला की जान बचाई।
![]()