अजमेर, 7 नवंबर। वन्दे मातरम्@150 के विविध कार्यक्रमों के आयोजन की श्रृंखला में शुक्रवार को जिला स्तरीय प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इसे अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री नरेन्द्र कुमार मीणा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। प्रभात फेरी स्काउट प्रशिक्षण केन्द्र पुष्कर घाटी से आरम्भ हुई। इसका समापन लीला सेवडी गांव में हुआ। इसमें 350 से अधिक स्काउटस एवं गाईडस ने भाग लिया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री नरेन्द्र कुमार मीणा ने कहा कि वन्दे मातरम्@150 के आयोजनों से नई पीढ़ी में राष्ट्र प्रेम का संदेश जाएगा। राष्ट्रीय भावना सुदृढ़ होगी। स्काउट के माध्यम से इस प्रभात फेरी के द्वारा अतिरिक्त संदेश भी आमजन को मिलेंगे। स्काउट जिम्मेदार नागरिक एवं समाज सेवक होता है। यह प्रभात फेरी आमजन को वन्दे मातरम् के ओर करीब लाएगी।
कार्यक्रम में स्काउट स्थापना दिवस के स्टीकर का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर स्काउट के सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री विनोद जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोविन्द नारायण शर्मा, जिला सचिव श्री एस.एन. वैष्णव, सीओ श्री नरेन्द्र खोरवाल, श्री विनोद घारू एवं अनिता तिवारी तथा प्रशिक्षक श्री विनोद महेश सहित अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()