अजमेर। प्रभारी मंत्री के सामने शुक्रवार को भरतपुर के मास्टर आदित्येन्द्र सीनियर सेकंडरी स्कूल में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने महिला उपखंड अधिकारी (एसडीएम) धारा के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि एसडीएम ने भाजपा कार्यकर्ता को निशाना बनाकर मुकदमा दर्ज कराया है। कार्यक्रम में मौजूद प्रभारी मंत्री सुरेश रावत ने नाराज कार्यकर्ताओं को शांत करते हुए कहा कि अगर एसडीएम ने गलती की है, तो कार्रवाई तय है। 5 नवंबर को ग्राम पंचायत फतेहपुर में हुई रात्रि चौपाल से जुड़ा है। भाजपा कार्यकर्ता दिनेश भातरा और ग्रामीणों ने बताया कि वे अपनी समस्याएं लेकर चौपाल में पहुंचे थे। लेकिन एसडीएम धारा ने सुनवाई किए बिना ही गाड़ी में बैठकर लौटने की कोशिश की। इस पर ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाड़ी का घेराव कर विरोध जताया है।
![]()