अजमेर। सांचौर के मौलवी के अफगानिस्तानी आतंकी संगठन से संपर्क था। टीटीपी से 4 साल से जुड़ा हुआ था, इंटरनेट कॉलिंग से टॉप कमांडरों से संपर्क करता था।
*एटीएस की ओर से पकड़े गए 5 संदिग्धों में से 3 संदिग्ध बाड़मेर जिले के बॉर्डर इलाके के रहने वाले हैं। जिनमें 2 सगे भाई हैं। अब एटीएस ने सांचौर से पकड़े गए मौलवी को आतंकी संगठन से जुड़े होने पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।*
*मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाइयों में एक सांचौर में मदरसे में पढ़ता है तो वहीं दूसरा जोधपुर के पीपाड़ मदरसे में पढ़ता है। एटीएस ने संदेह के आधार पर आतंकी संगठन से जुड़े होने के संदेह पर 31 अक्टूबर को इनको डिटेन किया था*।
![]()