अजमेर, 4 नवम्बर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी श्रीमती इन्दिरा देवनानी का आज मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार में श्रद्धाजंलि देने के लिए मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा सहित राज्य सरकार के कई मंत्रियों ने अजमेर पहुंचकर श्री देवनानी के निवास पर श्रद्धांजलि दी एवं शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फोन कर दुख जताया। अंतिम संस्कार में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित हजारों की संख्या में शहर के लोग उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा मंगलवार को किशनगढ़ एयरपोर्ट से अजमेर पहुंचे। उन्होंने यहां विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के घर पहुंचकर स्वर्गीय श्रीमती इन्दिरा की पार्थिव देह को पुष्पांजलि अर्पित की। इनके साथ ही केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री भागीरथ चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत, सहकारिता मंत्री श्री गौतम दक, चिकित्सा मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित कुमार गोदारा, ऊर्जा मंत्री श्री हीरा लाल नागर, जलदाय मंत्री श्री कन्हैया लाल चौधरी, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबू लाल खराड़ी, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के राज्यमंत्री श्री के.के. विश्नोई, मुख्य सचेतक एवं पूर्व मंत्री श्री जोगेश्वर गर्ग, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री अरूण चतुर्वेदी, किसान आयोग के अध्यक्ष श्री सी.आर. चौधरी, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भडाणा, राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, विधायक मसूदा श्री वीरेंद्र सिंह कानावत, भीलवाड़ा विधायक श्री अशोक कोठारी, जयपुर विधायक श्री गोपाल शर्मा, ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत, श्री भंवर सिंह पलाड़ा पहुंचे।
इसी तरह अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचंद्र चौधरी, दैनिक नवज्योति के श्री दीनबंधु चौधरी, आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व विधायक श्री किशन सोनगरा, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, किशनगढ़ के पूर्व विधायक श्री सुरेश टांक, किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री हरिराम रिणवा, मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री जी आर मूलचंदानी, जिला अध्यक्ष श्री रमेश सोनी, देहात अध्यक्ष श्री जीतमल प्रजापत, नागौर जिला अध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष जालौर श्री श्रवण सिंह राव, श्री महेंद्र सिंह रलावता, विजय जैन, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, पूर्व सभापति श्री सुरेंद्र सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री देवी शंकर भूतड़ा, एडीए के पूर्व अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, पूर्व जिला प्रमुख श्री पुखराज पहाड़िया, पूर्व कुलपति श्री बी.एल. छीपा, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री श्री शशि प्रकाश इंदौरिया, प्रांत संघ चालक श्री जगदीश राणा, प्रचारक श्री राजेंद्र सिंह एवं श्री गोविंद, जिला संघ संचालक श्री खाजू लाल चौहान सहित संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़, महानिरीक्षक पुलिस श्री राजेंद्र सिंह, जिला कलक्टर श्री लोकबंधु भी उपस्थित रहे।
![]()