अजमेर। दुलारचंद हत्याकांड में करीब 150 पुलिसकर्मियों की टीम ने आधी रात को बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में ठीक चुनाव से पहले राजद कार्यकर्ता दुलारचंद की हत्या के बाद जदयू प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह गिरफ्तारी हो गई है। इस गिरफ्तारी ने एक ओर जहां मोकामा का सियासी पारा चढ़ा दिया है, वहीं इस बात की चर्चा भी खूब हो रही है। कि क्या सचमुच अनंत सिंह ने दुलारचंद यादव की हत्या की है? इस हत्या की वजह क्या सिर्फ राजनीतिक है। या कुछ और भी पेच इस हत्याकांड में है। अनंत सिंह का प्रोफाइल हमेशा से मोकामा विधानसभा क्षेत्र को हाॅट सीट की श्रेणी में ले आता है।
 ![]()