अजमेर। खाटू श्याम बाबा के जन्मदिन पर खाटू नगरी में खास तैयारी की गई है। 1 नवंबर देवउठनी एकादशी पर लाखों भक्त पहुंच गए हैं। भीड़ को देखते हुए पूरे क्षेत्र को नो व्हीकल जोन बनाया गया है। इस दौरान वीआईपी दर्शन पूरी तरह बंद रहेंगे। केवल सरकारी प्रोटोकॉल वाले ही छूट पाएंग। नगर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखी गई है। 2600 पुलिसकर्मी, 900 होमगार्ड और 1200 निजी गार्ड ड्यूटी पर रहेंगे. पूरे क्षेत्र को प्रशासन की ओर से 7 सेक्टर और पुलिस की ओर से 13 सेक्टर में बांटा गया है। मंदिर प्रशासन ने 230 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं और कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जाएगी।
 ![]()