अजमेर, 31 अक्टूबर। श्री पुष्कर पशु मेला 2025 में अब तक 6209 पशुओं की आमद दर्ज की गई है।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया ने बताया कि पुष्कर मेले में लगातार पशुओं की आमद जारी है। अब तक 6209 पशु आए हैं। इनमें से 4851 राजस्थान के अंदर के तथा 1358 राजस्थान से बाहर के पशु हैं। आए पशुओं में गौ वंश के 24 तथा भैंस वंश के 24 है। उष्ट्र वंश के कुल 1571 में से 1568 राजस्थान के अंदर के तथा 3 राजस्थान से बाहर के हैं। इसी प्रकार अश्व वंश के कुल 4588 पशुओं में से राजस्थान के अंदर के 3241 तथा राजस्थान से बाहर के 1347 है। इसके अतिरिक्त भैड़-मेढा तथा बकरा-बकरी पशुओं की भी आमद दर्ज की गई है।
![]()