अजमेर, 30 अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी नगरीय क्षेत्रों में शहरी सेवा शिविर 2025 के फॉलोअप कैम्पस आयोजित किए जाने का निर्णय लिया है। इन कैम्पस की अवधि सोमवार 3 नवम्बर से शुक्रवार 7 नवम्बर तक रहेगी।
जिला कलक्टर श्री लोकबन्धु ने बताया कि शहरी सेवा शिविर 17 सितम्बर से प्रारम्भ होकर 17 अक्टूबर तक आयोजित हुए थे। सभी शहरी निकायों प्राधिकरण, न्यास, निगम, परिषद एवं पालिका में शहरी सेवा शिविर 2025 के अन्तर्गत समस्त आवश्यक दस्तावेज के साथ प्राप्त आवेदनों एवं प्रकरणों का निस्तारण शहरी क्षेत्रों में फॉलोअप कैम्पस के दौरान किया जाएगा। मांग पत्र जारी होने वाले प्रकरणों में शिविर अवधि में प्रदत्त छूट एवं शिथिलता के अनुरूप राशि जमा किया जाएगी। मांग पत्र जारी नहीं हुए प्रकरणों में शिविर अवधि में प्रदत्त छूट एवं शिथिलता के अनुरूप मांग पत्र जारी किया जाकर फॉलोअप शिविर में राशि जमा कर प्रकरण निस्तारित किया जाएगा। फॉलोअप शिविर के पश्चात किसी प्रकार की छूटें देय नहीं होगी।
![]()