अजमेर। चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में हुई तेज बारिश के चलते जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध भी मानसून विदा होने के बाद फिर से छलक उठा है। बीते मंगलवार को त्रिवेणी में पानी का बहाव तेज होने पर बीसलपुर बांध के एक गेट को आधा मीटर तक खोला गया वहीं देर रात से गेट को दो मीटर तक खोला गया है।
![]()