अजमेर, 28 अक्टूबर। श्री पुष्कर मेला 2025 में फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ छायाचित्र लेने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।
आईएएस डॉ. नेहा राजपुत ने बताया कि श्री पुष्कर मेला 2025 के अंतर्गत वाइब्रेंट कलर्स ऑफ पुष्कर फोटोग्राफी कंपटीशन का आयोजन 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक किया जाएगा। अजमेर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 22 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच क्लिक किए गए चित्र ही सम्मिलित किए जाएंगे। प्रतिभागी अपने कैमरा अथवा मोबाइल से लिए गए फोटो 3 नवंबर रात्रि 12 बजे तक ई-मेल चनेीांतंिपतचीवजवबवउचमजपजपवद/हउंपसण्बवउ पर भेज सकते है। साथ में आधार कार्ड के आगे पीछे की फोटो संलग्न करना और मोबाइल नंबर अंकित करना अनिवार्य रहेगी।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागी को अधिकतम 5 फोटो जेपीईजी फॉर्मेट में ओरिजिनल साइज में भेजना होगा। एक बार में मेल पर अटैच न होने पर अलग अलग भी भेज सकते है। किसी भी प्रकार का नाम लिखी हुई अथवा वाटर मार्क लगी हुई फोटो स्वीकार नहीं की जाएगी। फोटो क्लिक करने से पूर्व कैमरा में दिनांक और समय सेट अवश्य कर ले। प्रतियोगिता का परिणाम 5 नवंबर को घोषित किया जाएगा और विजेताओं को पुरस्कृत किया। निर्णायकांे द्वारा दिया गया परिणाम ही अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। चयनित फोटोस की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।
![]()