अजमेर। देवउठनी एकादशी से शादियों का सीजन होगा शुरू। अगले साल 11 जुलाई देवशयनी एकादशी तक सावे, देवउठनी से देवशयनी तक 9 महीनों में 64 विवाह के मुहूर्त, साथ ही 64 विवाह तिथियों में से 21 सावे पर सरकारी छुट्टी, सरकारी अवकाश के चलते ज्यादा लोग हो सकेंगे शामिल, प्रदेश में 18,000 मैरिज गार्डन-होटल्स जो फरवरी तक बुक, साथ ही शादी से जुड़े कारोबार ज्वैलरी, परिधान, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स और फूड इंडस्ट्री को होगा बड़ा लाभ, कई व्यापारियों का 90% कारोबार होता वेडिंग सीजन में, करीब साढ़े 3 लाख शादियों में 3लाख करोड़ के कारोबार का अनुमान, वेडिंग सीजन में सालाना GST कलेक्शन का 80% से ज्यादा हिस्सा लाता, पिछले सीजन में GST कलेक्शन में 8.74% की बढ़ोतरी की गई दर्ज, शादियों से प्रत्यक्ष रूप से दो लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
![]()