अजमेर, 27 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय समन्वय बैठक आयोजित हुई। बैठक में संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों, जनशिकायतों के निस्तारण, राज्य एवं केंद्र सरकार के विभिन्न पोर्टलों पर दर्ज प्रकरणों तथा फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर ने विभागवार औसत निस्तारण समय की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लंबित परिवादों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल एवं पर प्राप्त जनशिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही 30 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
श्री लोकबंधु ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय एवं भारत सरकार के पोर्टलों से प्राप्त शिकायतों की नियमित निगरानी जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 30 दिवस से अधिक पुराने मामलों को तुरंत निस्तारित कर अद्यतन स्थिति पोर्टलों पर दर्ज करें।
जिला कलक्टर ने फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी विभागीय योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर उपलब्धि दर्ज कराए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कुसुम योजना के अंतर्गत सभी तीन घटकों में लक्ष्यपूर्ति सुनिश्चित करने को निर्देशित किया । महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को लाड़ो प्रोत्साहन योजना में प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए । उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, फार्म पॉन्ड निर्माण, तारणबंदी, तथा कृषि यंत्र एवं उपकरण वितरण जैसी योजनाओं की प्रगति को लक्ष्यानुसार बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के अंतर्गत भवन निर्माण एवं अन्य संरचनाओं की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही यूडीआईडी कार्ड के लिए दिव्यांगजनों के सत्यापन एवं लाभ वितरण के लिए कार्ययोजना बनाकर शीघ्र कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने विधायक एवं सांसद कोष से स्वीकृत कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की रैंकिंग में अजमेर जिला अग्रणी बने, इसके लिए सभी अधिकारी पूरी निष्ठा, उत्तरदायित्व एवं समन्वय के साथ कार्य करें। सभी योजनाओं की अद्यतन प्रगति नियमित रूप से पोर्टलों पर अपलोड की जाए।
श्री लोकबंधु ने राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत हुए एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग की दिशा में विभागीय समन्वय को सुदृढ़ करने को निर्देशित किया । उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय के साथ अधिकाधिक परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने क्रिएटेड टास्क की नियमित समीक्षा करने एवं टाइमलाइन से पहले आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में पुष्कर मेले में आयोजित की जाने वाली विकास प्रदर्शनी की तैयारियों की समीक्षा भी की गई। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग योजनाओं के प्रचार के लिए आईईसी गतिविधियाँ, प्रदर्शन सामग्री एवं नवाचारों को प्रदर्शनी में शामिल करें । इससे जनसामान्य तक योजनाओं की जानकारी प्रभावी रूप से पहुंचेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों की समयबद्ध समीक्षा कर मेले की तैयारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रामप्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी एवं श्रीमती वंदना खोरवाल, लोक सेवाओं की सहायक निदेशक श्रीमती विनीता स्वामी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना रंगा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()