अजमेर। जिला पुलिस प्रशासन ब्यावर पुलिस अधीक्षक रतनसिंह अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक भूपेंद्र शर्मा के निर्देशानुसार सिओ सिटी राजेश कसाना के सुपर विजन मे पुलिस मित्र वे सीएलजी सदस्यो द्वारा बारा जिले की अंता विधानसभा में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान हो रहे चुनाव के लिए जैसलमेर से बीएसएफ की तीन कम्पनीया ने ब्यावर रात्रि विश्राम किया तीनों कंम्पनीयो को ब्यावर में ब्हामण स्वर्णकार बगीची वे महेश्वरी बगीची मे ठहराया गया जिसमें ब्यावर पुलिस मित्र सीएलजी सदस्य वे एकल फाउंडेशन सेवा समर्पण संस्थान
द्वारा लगभग 300 जवानों के लिए रात्री मे भोजन की ओर सुबह अल्पाहार की व्यवस्था की गई इस दौरान अतिरिक्त जिला पुलिस अधिक्षक भुपेंद्र शर्मा सिओ सिटी राजेश कसाणा ब्यावर सिटी थानाधिकारीआशुतोष पांडे तहसीलदार हनुतसिंह ने BSF के जवानो क लिये की गई व्यवस्था जायेजा लिया इस व्यवस्था में *पुलिस मित्र वे एकल फाउंडेशन* के अध्यक्ष राजेंद्र सोनी पुलिस मित्र मनीष मंगल ऋषभ पीपाड़ा जनक सोनी मनोज सोनी आनंद सोनी आदित्य जय प्रकाश सोमेश लकी दिनेश भती निखिल राहुल साहू इनकी पुरी टीम ने सभी बीएसएफ जवानो को की व्यवस्था में सहयोग किया . ब्यावर की “अतिथि देवौ भव:” परम्परा की BSF ने प्रशंसा की।
![]()