अजमेर। डूंगरपुर में शिकारियों के हौंसले बुलंद हैं। डूंगरपुर में लेपर्ड का शिकार करने के बाद उसका सिर और पंजे से चारों पैर काटकर ले गए। क्षत-विक्षत शव मिलने से ग्रामीणों और वन विभाग में हड़कंप मच गया। मामला आसपुर ब्लॉक के साबला वन क्षेत्र का है। माल गांव में खंडेश्वर महादेव मंदिर के पास झाड़ियों में शनिवार को लेपर्ड का शव मिला।
![]()