अजमेर। राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत सोनाक्षी यादव को 1000 रुपए रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया हैं। ये हजार रुपए पीएम आवास योजना में घर पास करने के लिए एक गरीब आदमी से ले रही थी ! आरोप हैं कि पहले भी 1500 लिए थे और इसके बाद और 1500 देने की बात तय हुई थी ! आखिर ऐसी कौन सी वजह हैं जिससे 50 से 60 हजार कमाने वाला पढ़ा लिखा सरकारी कर्मचारी , एक गरीब जिसके पास रहने को घर तक नहीं हैं, उससे हजार दो हजार रुपए रिश्वत मांगता हैं ?
*कितनी शर्मनाक बात हैं ये ?*
क्या खुद को सैलेरी से घर नहीं चल पाता हैं?
![]()