अजमेर। अजमेर शहर के मदार स्थित जेपी नगर में दीपावली के मौके पर चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, पीड़ित शर्मा परिवार दीपावली के अवसर पर केकड़ी स्थित अपने रिश्तेदारों से मिलने गए थे। जब परिवार वापस अजमेर मदार स्थित अपने घर लौटा, तो दरवाजे के ताले टूटे हुए और कमरों में सामान बिखरा देखकर उनके होश उड़ गए। परिवार ने तुरंत अलवर गेट थाने में सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर मामला दर्ज किया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शातिर चोर घर से करीब 7 से 8 तोले सोना और 20 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। चोरी गए माल की कुल कीमत लगभग 8 लाख रुपये बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चोरों की तलाश में जुट गई है।
![]()