अजमेर। जनप्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत की अनुशंसा पर अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के दो महत्त्वपूर्ण सड़क एवं प्रकाश व्यवस्था कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है।
स्वीकृत कार्यों में —
✓ मायापुर गाँव से डांग तक सीटी और बीटी सड़क निर्माण, सराधना — ₹ 89.85 लाख की लागत से
✓ हटुंडी तिराया से नसीराबाद तक राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था एवं मरम्मत कार्य** — ₹ 395 लाख की लागत से शामिल हैं।
इन दोनों कार्यों की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और अल्प समय में ही कार्य धरातल पर प्रारंभ होने जा रहा है।
श्री रावत ने बताया कि — “पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम और नगरीय क्षेत्र को सशक्त सड़क एवं प्रकाश सुविधा से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है। बेहतर सड़क और उज्जवल मार्ग ही विकास की गति को निरंतर बनाते हैं। ये दोनों कार्य आमजन के आवागमन को सुगम बनाएंगे और क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक जीवन में नई ऊर्जा भरेंगे।”
उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि जनता को शीघ्र और दीर्घकालिक सुविधा प्राप्त हो सके।
इन स्वीकृतियों से पुष्कर क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विस्तार को नई गति मिलेगी और ग्राम से नगर तक सतत विकास की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक और ठोस कदम उठाया गया है।
जय जय पुष्कर राज।।
![]()