अजमेर। 38 में से 36 मॉनिटरिंग स्टेशन रेड जोन में, SC की रोक के बावजूद रातभर पटाखे फोड़े। दिवाली के बाद दिल्ली की हवा बेहद खतरनाक, रेड जोन में 34 इलाके; इन इलाकों में AQI 900 पार
दिवाली के बाद दिल्ली की हवा बेहद खराब हो गई है, AQI ‘खतरनाक’ श्रेणी में है. कई जगहों पर AQI 900 के पार पहुंच गया है. मंगलवार को सुबह 6 बजे चाणक्य प्लेस में AQI 979 पर पहुंच गया. जबकि नारायणा गांव में AQI 940 दर्ज किया गया. दिल्ली में लोगों के लिए सांस लेना भी अब दुभर हो गया है.