अजमेर। अजमेर शहर में दिवाली की रात युवक पर लात-घुसो से हमला किया गया। युवक के द्वारा कचरे के डिब्बे में पटाखे फोड़ने के लिए रोकना पड़ा भारी पड़ गया। JLN अस्पताल में युवक का इलाज जारी है। अजमेर की रीजनल न्यू चौपाटी पर एक युवक को नगर निगम के कचरा पात्र में पटाखे नहीं फोड़ने पर टोकना भारी पड़ गया। पटाखें फोड़ रहे युवकों ने लात-घुसा और नुकीली वस्तु से हमला कर दिया गया था।