अजमेर। अजमेर शहर से लगभग 16 किलोमीटर दूर स्थित पवित्र नगरी पुष्कर में 22 अक्टूबर 2025 से विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला शुरू होने जा रहा है। यह मेला 7 नवंबर तक चलेगा और हर साल की तरह इस बार भी देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक और पशुपालक इसमें हिस्सा लेंगे। आइए जानते हैं इस बार के मेले में क्या कुछ खास होने वाला है।