अजमेर। अजमेर शहर दिवाली पर झिलमिल रोशनियों से छा गया। फेस्टिव सीजन में शहर के सबसे पुराने पब्लिक पार्क सुभाष उद्यान को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया है। जगमगाती लाइटिंग से नहाया यह पार्क रात में स्वर्गिक सौंदर्य बिखेरा। रंग-बिरंगे बल्ब, एलईडी झालर और आकर्षक लाइटिंग के चलते झिलमिल रोशनियों में छा गया।