अजमेर। जयपुर ग्रामीण के किशनगढ़ रेनवाल इलाके में शुक्रवार दोपहर एक भीषण हादसे से अफरा-तफरी मच गई। पेट्रोल पंप फाटक के पास स्थित एक कैफे में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। जिसके कुछ ही सेकंड बाद तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। धमाका इतना जबरदस्त था। कि कैफे की दो मंजिला इमारत देखते ही देखते धराशायी हो गई। हादसे के बाद इलाके में भगदड़ मच गई।