अजमेर। जयपुर में हुआ दर्दनाक हादसा राज्य सरकार के अवकाश के बावजूद निजी स्कूलों के खुलने के बीच हरमाड़ा थाना क्षेत्र के नांगल सिरस ग्राम पंचायत के दौलतपुरा गांव में मंगलवार दोपहर को एक दर्दनाक स्कूल बस हादसा हुआ। करणी नगर में 7 वर्षीय सुनीता वर्मा जो दूसरी कक्षा में पढ़ती थी, स्कूल बस से उतरते समय चालक की लापरवाही के कारण बस के टायर के नीचे आ गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।