Thu. Oct 16th, 2025
IMG_20251015_191643

 

                     अजमेर, 15 अक्टूबर। राजस्थान राज्य में वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत आप की पूँजी, आपका अधिकार जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष (डिपोजिटर एडियूकेशन एण्ड अवयरनेस फण्ड – डीईए फण्ड) पर जिला स्तरीय जागरूकता एवं सहायता शिविर 31 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे।

                     अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री संजय सिंह ने बताया कि इन जागरूकता एवं सहायता शिविरों का आयोजन जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु के नेतृत्व और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के मार्गदर्शन में जिले के अग्रणी जिला कार्यालय (लिड बैंक) द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी बैंक, बीमा, पेंशन, प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सिक्यूरिटीस एण्ड एक्सचेन्ज बोर्ड ऑफ इण्डिया – सीईबीआई) और अवैतनिक निधि (इनवेस्टर एडियूकेशन एण्ड प्रोटेकशन फण्ड – आईईपीएफ) की सहभागिता होगी।

                     उन्होंने बताया कि इस श्रृंखला के प्रथम चरण में गुरूवार 16 अक्टूबर को जिला कलक्टर और अग्रणी जिला प्रबंधक की देखरेख में प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक डॉ. बी. आर. अंबेडकर ऑडिटोरियम जेएलएन मेडिकल कॉलेज में विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में नागरिकों को अनक्लेम्ड जमा, अनक्लेम्ड बीमा दावे, अनक्लेम्ड डिविडेंड, अनक्लेम्ड शेयर एवं म्यूचुअल फंड प्राप्त करने के लिए सहायता काउंटर उपलब्ध कराए जाएंगे। आवश्यकतानुसार लाभार्थी एवं दावेदार के केवाईसी (नोओ यूअर कस्टमर) अपडेट, दावा प्रपत्र भरने और दस्तावेज सत्यापन में भी सहयोग प्रदान किया जाएगा।

                     उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में शामिल होकर भारत सरकार की इस जनकल्याणकारी पहल का लाभ उठाएं। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति राजस्थान ने इस पहल के माध्यम से नागरिकों को उनके जमा पूंजी और निवेश के अधिकारों के प्रति जागरूक करने और सुविधाजनक तरीके से लाभ दिलाने का संकल्प लिया है।

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *