अजमेर, 13 अक्टूबर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के निर्देश पर अजमेर से पुष्कर की कनेक्टीविटी के लिए वरूण सागर से खरेकड़ी तक 7.62 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की। इससे अजमेर से पुष्कर की कनेक्टीविटी और सुगम होगी।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेरवासियों को एक और बड़ी सौगात दी है। शहर के वरूण सागर से खरेखड़ी तक नई सड़क निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। इस सड़क के निर्माण पर 7.62 करोड़ रुपये का व्यय होगा। इसकी राशि अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा वहन की जाएगी। श्री देवनानी द्वारा एडीए अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और निर्धारित समय सीमा में सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जाए ताकि जनता शीघ्र इसका लाभ उठा सके। क्षेत्र के लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के इस निर्णय का स्वागत किया है और उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। लोगों का मानना है कि यह सड़क निर्माण क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
निर्माणाधीन सड़क की चौड़ाई 9 मीटर होगी। इससे अजमेर-पुष्कर मार्ग पर यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा और पर्यटकों के लिए भी आवागमन आसान होगा। यह सड़क न केवल स्थानीय निवासियों को बेहतर सुविधा देगी, बल्कि धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से भी क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इससे आवागमन समय की बचत होगी और क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी। इस सड़क के निर्माण से न केवल अजमेर और पुष्कर के बीच की दूरी कम महसूस होगी, बल्कि यह क्षेत्रीय विकास, पर्यटन संवर्धन और नागरिक सुविधा के नए द्वार भी खोलेगी।
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक गली-मोहल्ले को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। लोहागल में साइंस पार्क सहित कई अन्य विकास परियोजनाएं क्षेत्र की कायापलट कर देंगी। इसी प्रकार पर्यावरणीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गंगा-भैरव घाटी काजीपुरा में लेपर्ड सफारी का निर्माण भी किया जा रहा है। यहां टिकट खिड़की, रेस्ट प्वाइंट्स, सेल्फी प्वाइंट्स तथा पर्यटकों की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं विकसित की जाएगी। स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।