अजमेर। अजमेर शहर के JLN अस्पताल में बिजली पैनल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग हॉस्पिटल की ओपीडी के दवा काउंटर वाले हिस्से में लगी। आग लगने के कुछ ही देर के अंदर घना धुआं फैल गया। और लोगों में अफरा-तफरी मच गई। विद्युत पैनल में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। इसके बाद 4 से 5 धमाके भी हुए। वहां मौजूद कबूतर के द्वारा उड़ने के प्रयास के बाद अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।