अजमेर। SMS ट्रॉमा सेंटर के तत्कालीन नोडल अधिकारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने SMS अधीक्षक को 9 सितम्बर को पत्र लिखकर अनहोनी की आशंका जताई थी। पत्र में कहा गया था कि 3 सितंबर और 5 सितंबर को भी पत्र लिखकर OT में पानी के रिसाव के कारण सर्जरी प्रभावित होने की जानकारी दी गई थी.
धाकड़ ने पत्र में कहा था कि पानी के रिसाव के कारण सीलन आने की वजह से ओटी की दीवारों एवं बिजली बोर्डों में भी करंट फैल रहा है.