Mon. Oct 6th, 2025
IMG_20251006_165059

अजमेर। जयपुर राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस हॉस्पिटल में रविवार देर रात लगभग 11 बजकर 50 मिनट पर आग लग गई. यह आग अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में लगी. आग लगने के बाद हॉस्पिटल स्टाफ ने इस वॉर्ड के साथ आस-पास के वार्ड में भर्ती मरीजों को तुरंत बाहर निकालना शुरू किया. आग के साथ धुआं आस-पास के वार्ड में फैलने से वहां भी मरीजों को परेशानी हुई. 8 लोगों की मौत हॉस्पिटल स्टाफ ने कन्फर्म की है.

*8 की मौत, 5 गंभीर झुलसे:*

आग से सीकर का पिंटू, आंधी का दिलीप, भरतपुर से श्रीनाथ, रुक्मणि, खुश्मा, सर्वेश, दिगंबर वर्मा और सांगानेर से बहादुर की मौत हो गई. मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. हालांकि, अभी मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है. बताया जा रहा है कि 5 लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं. घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, विधायक बालमुकुंदाचार्य, एसएमएस अस्पताल मरीजों से मिलने पहुंचे.

*कांग्रेस विधायक ने लगाए गंभीर आरोप:*

घटना की बात कांग्रेस विधायक रफीक खान भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सरकार और प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मृतकों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए. प्रशासन देर से जागा इस कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ा. 

*इन 6 लोगों की मौत:*

पिंटू सीकर

दिलीप आंधी

श्रीनाथ भरतपुर

रुक्मणि भरतपुर 

खुरमा भरतपुर

बहादुर सांगानेर

*पुल‍िस के जवानों ने कूदकर बचाई जान, न‍िकालते समय बेसुध:*

SMS थाना पुलिस के जवानों ने भीषण आग के बीच कूदकर कई मरीजों की जान बचाई. कांस्टेबल वेदवीर सिंह, हरि मोहन और ललित ने मरीजों को बाहर न‍िकाला. 10 से ज़्यादा मरीजों और परिजनों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई. मरीजों को बाहर निकालते समय पुल‍िस ख़ुद बेसुध हो गए. इसके बाद भी इन जवानों ने हार नहीं मानी. आग पर काबू पाने के बाद इन जवानों ने राहत की सांस ली. जवानों को अब सांस लेने में दिक्कत हो रही है. SMS की इमरजेंसी जवानों का उपचार चल रहा है. 

*पूर्व सीएम गहलोत ने जताया दुख:*

SMS अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के ICU में आग लगने से 7 लोगों की मृत्यु बहुत दुखी करने वाली है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में कम से कम जनहानि हो. प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र ‌स्वस्थ करें. राज्य सरकार इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाकर यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में कहीं भी ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो सके. 

*पर‍िजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया:*

परिजनों ने लापरवाही और सुरक्षा उपायों की कमी के कारण आईसीयू में आग लगने का आरोप लगाया. 

*सीएम भजनलाल शर्मा एसएमएस अस्‍पताल पहुंचे:*

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सवाई मान सिंह अस्पताल (एसएमएस) में भीषण आग लगने के बाद स्थिति का जायजा लेने पहुंचे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *