अजमेर। अजमेर जिले से 16 किलोमीटर दूर स्थित ब्रह्मा नगरी पुष्कर में लगने वाला विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय श्री पुष्कर पशु मेला 22 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक आयोजित होगा. इस मेले को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों की कमान संभाल ली है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में मेला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें विभागवार जिम्मेदारियां तय कर अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए।