अजमेर। हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला कस्बे में गुरुद्वारा मेहताबगढ़ कमेटी को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद ने शुक्रवार सुबह हिंसक रूप धारण कर लिया। एक पक्ष के लोगों ने सुबह-सुबह गुरुद्वारा परिसर में घुसकर हमला कर दिया। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।