अजमेर। (राज.) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में वृद्धजन एवं युवा स्वयंसेवको का संवाद कार्यक्रम जय अम्बे सेवा समिति वर्द्धाश्रम (सेवाधाम) अजमेर में आयोजित किया । जिला युवा अधिकारी अजमेर श्री जयेश मीना ने बताया कि भारत में वृद्धजनों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक संस्थागत देखभाल गृहों में रहते हैं, जहाँ बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध होने के बावजूद, उन्हें अकेलेपन, सीमित सामाजिक संपर्क और जुड़ाव के अपर्याप्त अवसरों जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही, युवाओं में समाज में सार्थक योगदान देने के लिए संरचित मंचों की माँग बढ़ रही है। स्वयंसेवी सेवा ऐसा एक अवसर प्रदान करती है, साथ ही पीढ़ियों के बीच संबंधों को मज़बूत करती है और युवाओं में सामाजिक ज़िम्मेदारी को बढ़ावा देती है। उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम का उद्देश्य “माय भारत” प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों के साथ युवाओं के निरंतर जुड़ाव के लिए एक अनुकरणीय मॉडल के रूप में कार्य करना है। इसी संदर्भ में मेरा युवा भारत अजमेर टीम द्वारा सभी वृद्धजनों को शॉल वितरित की गई ।
श्रीमती शिल्पा कच्छवाहा, प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांदनवाड़ा अजमेर ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की । अपने उद्बोधन में समाज में संस्कार व मूल्यों की स्थापना के लिए बुज़ुर्गों की भूमिका का महत्व बताया । उन्होंने कहा कि वृद्ध हमारे वट वृक्ष है जिनके स्नेह भाव में हम पल्लवित होते है ।
लेखिका मंच अजमेर से श्रीमती पुष्पा क्षेत्रपाल ने नई पीढी को पुरानी पीढी के अनुभव सीख आगे बढने की संदेश दिया । श्री पी.के खन्ना, सदस्य बरोदा स्वराज विकास संस्थान ने जय अम्बे सेवा समिति वर्द्धाश्रम की स्थापना व उद्देश्य की जानकारी दी । मेरा युवा भारत अजमेर के स्वयंसेवक श्री लोकेन्द्र सिसोदिया ने डिजिटल साक्षरता के महत्व से सभी वृद्धजनों को अवगत कराया । स्वयंसेवक अनुभव कपूर ने सभी के समक्ष गीत प्रस्तुति दी । स्वयंसेवक पुखराज सोनी ने हर हफ्ते वृद्धाश्रम में समय बिताने का यकीन दिलाया । स्वयंसेवक जगदीश यादव एवं मिताली जैन का कार्यक्रम आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा । मेरा युवा भारत अजमेर टीम ने जय अम्बे सेवा समिति वर्द्धाश्रम प्रभारी श्री अमित शर्मा का माय भारत मोमेंटो के साथ आभार व्यक्त किया ।