अजमेर। प्रदेश के 16 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां,चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, पाली, सिरोही, जालोर, बाड़मेर,जोधपुर और जैसलमेर में अगले 24 घंटे तक तेज बरसात के आसार हैं, नागौर में सुबह हुई बारिश के दौरान करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई, इससे पहले जयपुर, कोटा, बीकानेर और सीकर समेत कई जिलों में झमाझम बरसात से जलभराव की स्थिति बनी, मौसम विभाग का अनुमान है कि बरसात का सिलसिला 4 अक्टूबर तक जारी रहेगा।