Sat. Oct 11th, 2025
IMG_20250929_125211

अजमेर। राजस्थान में आगामी दिनों में मौसम में बदलाव को देखते हुए राज्य के पूर्वी और दक्षिणी भागों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, पश्चिम विदर्भ पर बना अवदाब आज कमजोर होकर वेल मार्क लो प्रेशर में परिवर्तित हो चुका है। यह प्रणाली अगले 2-3 दिनों में पश्चिम की ओर बढ़ते हुए दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के ऊपर से गुजरते हुए 1 अक्टूबर तक गुजरात तट से सटे उत्तरी अरब सागर पर दबाव क्षेत्र के रूप में उभरने की संभावना है।

इस प्रणाली के प्रभाव से राज्य के पूर्वी व दक्षिणी हिस्सों में अगले 4-5 दिन मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। विशेष रूप से दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। 28 सितंबर से 3 अक्टूबर के दौरान कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *