अजमेर। अजमेर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान टी10 क्रिकेट महोत्सव नामक एक टी10 लीग का आयोजन 26 से 30 अक्टूबर तक किया जाएगा। जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ियों की 80 वार्ड की टीमें भाग लेंगी। यह प्रतियोगिता सफेद लेदर बॉल से खेली जाएगी और विजेता व उपविजेता टीमों को क्रमश: ₹31,000 और ₹21,000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
मुख्य बातें
प्रतियोगिता का नाम: सम्राट पृथ्वीराज चौहान टी10 क्रिकेट महोत्सव.
आयोजन तिथि: 26 से 30 अक्टूबर.
स्थान: अजमेर शहर के विभिन्न क्रिकेट ग्राउंड.
भाग लेने वाली टीमें: अजमेर शहर के 80 वार्ड की टीमें.
खिलाड़ियों की आयु: 18 वर्ष से अधिक.
प्रारूप: नॉकआउट आधार पर.
नगद पुरस्कार: विजेता टीम को ₹31,000 और उपविजेता को ₹21,000.
अन्य विवरण: प्रत्येक टीम में एक कोच और मैनेजर भी शामिल होंगे.
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए
प्रत्येक टीम को ₹7,100 का प्रवेश शुल्क जमा करना होगा.
फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर है.
टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का चयन वोटर कार्ड, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर किया जाएगा.