Sat. Oct 11th, 2025
IMG_20250928_182621

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” रविवार को देशभर में प्रसारित हुआ। किशनगढ़ स्थित अपने निवास स्थान पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ यह कार्यक्रम सुना।

 

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वदेशी विचारों को याद करते हुए 2 अक्टूबर को खादी वस्त्र खरीदने और गर्व से “स्वदेशी हैं” कहने का आह्वान किया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह पहल अनुकरणीय और सराहनीय है, जिससे ग्रामीण बुनकरों और कारीगरों को नई ऊर्जा मिलेगी और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ठोस कदम बढ़ेगा।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने शहीद भगत सिंह को युवाओं के लिए प्रेरणा बताते हुए उनके साहस और त्याग से सीख लेने का संदेश दिया। भागीरथ चौधरी ने कहा कि भगत सिंह आज भी युवाओं के लिए आदर्श हैं और उनकी राह पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शताब्दी वर्षगांठ का भी उल्लेख किया और कहा कि संघ ने देश को वैचारिक गुलामी से मुक्त करने का कार्य किया है। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री चौधरी ने इसे महत्त्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह संदेश हमें अपनी संस्कृति और पहचान को सुरक्षित रखने की प्रेरणा देता है।

 

केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि मन की बात संवाद और प्रेरणा का ऐसा मंच है, जो समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करता है। भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन को प्रधानमंत्री के विचारों को जन-जन तक पहुँचाना चाहिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *