अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक अभियंता (AEN) भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 28 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक किया जाएगा। 28 सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाली इस परीक्षा में लगभग 58 हजार उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। जबकि आयोग द्वारा कुल 1014 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। परीक्षा का संचालन जयपुर और अजमेर जिलों में बने 162 केंद्रों पर किया जा रहा है।