अजमेर। स्वामी संत हिरदाराम साहिब पुष्कर राज जी के 119वे.अवतरण दिवस पर अर्जुन हास्पिटल में विशाल नि:शुल्क नेत्र मेडिकल शिविर का आयोजन किया जाएगा। दूसरों के दर्द मिटाने वाले बन जाओ परमात्मा आपके सभी दर्द मिटा देगा स्वामी संत हिरदाराम पुष्कर राज जी के आशीर्वाद से स्वामी संत सिद्ध भाऊ जी के आशीर्वाद प्रेरणा व मार्गदर्शन से जीव कल्याण सेवा समिति रजि.व सहाय हॉस्पिटल के तत्वाधान में *293वा.* विशाल नि:शुल्क नेत्र मेडिकल शिविर का आयोजन दिनांक *25.9.25 गुरुवार* को स्थान 👉 *अर्जुन हॉस्पिटल 40 फुटा रोड़ खैरथल* में लगाया जा रहा है इस शिविर के महासचिव राजकुमार केसवानी जी ने बताया शिविर में नि:शुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये जायेंगे और नि:शुल्क आंखों की जांच कर नि:शुल्क दवाइयां दी जायेगी शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बबीता जी और दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जमुना दास आहूजा जी अपनी नि:शुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे इस शिविर में हैल्थ केयर विशेषज्ञ रिंकू गुप्ता,रूबी गुप्ता,सपना गुप्ता,किरण गुप्ता अपनी नि:शुल्क सेवाएं प्रदान करेंगी शिविर सेवाकर्ता कशिश बोदवानी ने बताया इस शिविर में जिन मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया जायेगा उन मरीजों को जयपुर ले जाया जाएगा जहां डॉ.सहाय व उनकी सहयोगी टीम द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा मरीजों का रहना,खाना,पीना बिल्कुल नि:शुल्क रहेगा कृपया समय पर आकर नि:शुल्क शिविर का लाभ उठाए धन्यवाद..🙏
*जीव कल्याण सेवा समिति 👉 सेवाकर्ता* – जमनादास आहुजा,राजकुमार केसवानी, कशिश बोदवानी,शालू केसवानी,नन्द किशोर शखरानी,सरिता नानकानी, प्रकाश जया नैनानी,दिनेश, हर्षिता मोतियानी,तुषार नैनानी, डॉ.पायल शेवानी,देवआनंद योगिनी नैनानी,रमाकांत जी, रुक्मणि अमरवानी.प्रत्येक माह की 25 तारीख को खैरथल मे नि:शुल्क शिविर लगाया जाता है नोट – किसी भी सज्जन को नेत्र मेडिकल शिविर का आयोजन करवाना हो या मरीजों का किसी भी तरह से सहयोग करना हो तो हम से संपर्क कर सकते हैं …संपर्क सूत्र👉 *राजकुमार केसवानी – 9887794880…..* जीव कल्याण सेवा समिति जयपुर ,अलवर, खैरथल
सभी अपने ग्रुप में शेयर करे ताकि सभी का भला हो सके🙏 नोट :- 👉 *नज़र के चश्में कान की मशीनें रियायती दरों पर दी जायेगी*
![]()