Sat. Nov 22nd, 2025
IMG_20250924_151907

अजमेर। *जयपुर:* राजस्थान में बहुचर्चित उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन प्रोबेशनर उपनिरीक्षकों को गिरफ्तार किया है. एडीजी एटीएस और एसओजी वी.के. सिंह ने बताया कि अनुसंधान में सामने आए तथ्यों के आधार पर इन प्रशिक्षु एसआई की संलिप्तता पाई गई.

गिरफ्तार आरोपियों में परमेश चौधरी (26) निवासी मालियों की ढाणी, ग्राम त्योदा, थाना सांभर, जयपुर ग्रामीण, वर्तमान में पुलिस लाइन टोंक; मनोहर सिंह (25) निवासी ग्राम सेडीया, थाना करड़ा, जालोर, वर्तमान में पुलिस लाइन कोटा शहर; और मनोहर लाल (26) निवासी वियो का गोलिया, ग्राम पुनासा, थाना भीनमाल, जालोर, वर्तमान में पुलिस लाइन सिरोही शामिल हैं.

*परीक्षा पूर्व सॉल्व्ड पेपर पढ़कर परीक्षा उत्तीर्ण की:*

जांच में सामने आया कि तीनों ने पेपर लीक माफिया गिरोह के जरिए परीक्षा पूर्व सॉल्व्ड पेपर पढ़कर परीक्षा उत्तीर्ण की थी. इसके आधार पर परमेश चौधरी मैरिट क्रमांक 180, मनोहर सिंह मैरिट क्रमांक 38 और मनोहर लाल मैरिट क्रमांक 171 पर चयनित हुए थे. एसओजी ने तीनों को 23 सितंबर 2025 को गिरफ्तार किया. अधिकारियों के अनुसार मामले में अब तक 59 उपनिरीक्षकों सहित कुल 130 आरोपियों को गिरफ्त में लिया जा चुका है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *