अजमेर, 23 सितम्बर। राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में ऑनलाइन प्रक्रिया के उपरांत रिक्त रही सीटों पर प्रवेश के लिए एकीकृत एसएसओ पोर्टल अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर रात्रि 11.59 तक है। संस्थान में न्यूनतम 14 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा में छूट सहित इच्छुक महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकती है। इनके लिए प्रशिक्षण शुल्क माफ है।
संस्थान के प्रभारी एवं सहायक निदेशक श्री शैलेन्द्र माथुर ने बताया कि आवेदन पत्र का प्रिंट मय योग्यता संबंधित दस्तावेजों की फोटो प्रति के व्यक्तिशः प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 26 सितम्बर सायं 5 बजे तक है। संस्थान में प्राप्त आवेदन पत्रों की संस्थान स्तर पर नियमानुसार मेरिट जारी कर नोटिस बोर्ड पर लगाने की तिथि 27 सितम्बर सायं 4 बजे तक है। संस्थान की प्रवेश प्रभारी श्रीमती मोनिका तंवर ने बताया कि 29 सितम्बर प्रातः 11 बजे मेरिट के आधार पर समस्त श्रेणीयों के प्रवेश किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेजों एवं कोशन मनी सहित इसके लिए स्वयं उपस्थित होना होगा। प्रवेश प्रभारी श्रीमती मोनिका तंवर के अनुसार संस्थान के समस्त व्यवसायों जैसे कॉस्मेटलॉजी, फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, आईटीसीएसएम, कंप्यूटर ऑपरेटर एन्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, स्वीइंग टेक्नोलॉजी एवं इलेक्ट्रीशियन में रिक्त रही सीटों पर प्रवेश प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए संस्थान के प्रत्येक व्यवसाय की विस्तृत जानकारी एवं परिचय को संस्थान में प्रदर्शित किया गया है।
![]()