अजमेर। भीलवाड़ा BHNइंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना मंगलवार को सामने आई। बिजौलियां-माल का खेड़ा रोड स्थित सीताकुंड के जंगलों में एक 10-12 दिन का नवजात पत्थरों के बीच दबा हुआ मिला। हैवानियत की हद यह रही कि मासूम का मुंह फेवी क्विक से चिपका दिया गया था। यदि समय पर चरवाहों ने बच्चे की दबे स्वर में आती चीख न सुनी होती, तो शायद यह मासूम जिंदा न बचता।”
![]()