अजमेर। नगर निगम द्वारा आजाद पार्क में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना की जाएगी तथा डांडिया रास भी आजाद पार्क में होगा
कार्यक्रम को लेकर नीरज जैन उपमहापौर वह मेला संयोजक के द्वारा आजाद पार्क में कमेटी के पार्षद व अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्था देखी आवश्यक दिशा निर्देश दिए सूचना केन्द्र पर नगर निगम प्रशासन की ओर से सोमवार को रामलीला मंचन का शुभारंभ किया जाएगा रामलीला का मंचन श्री रामकृष्ण ब्रज लोक कला केंद्र मंडली के संस्थापक तेजपाल भारद्वाज प्रथम दिवस पर राम जन्म के हेत अनेका भगवान श्री राम जन्म का कारण और नारद मोह का आयोजन किया जायेगा इस हेतु नीरज जैन उप महापौर एवं मेला संयोजक पार्षद के के त्रिपाठी राजू साहू अशोक मुद्गल श्याम प्रजापति पिंकी बालोठिया सुनील धानका हेमंत सांखला रणजीत सिंह अनीता चौरसिया मनीष सेठी कीर्ति कुमावत उपायुक्त एवं मेला अधिकारी नीलू गुर्जर रमेश चौधरी नरसिंह चौधरी किरण कंवर मनोहर सोनगर संजय माथुर आदिउपस्थित रहे !!
![]()