Fri. Jan 16th, 2026
IMG_20250921_195545

 

 

अजमेर, राजस्थान – 21 सितंबर 2025 युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आज 21 सितंबर 2025 को देश भर में ‘विकसित भारत के लिए नशा मुक्त युवा’ विषय पर 1700 ‘युवा शिखर सम्मेलनों की श्रंखला आयोजित करवाई गई । चिश्ती फाउंडेशन अजमेर के सानिध्य में पूरे अजमेर जिले में कई स्थानों में ये कार्यक्रम आयोजित हुए – भीमपुरा पिसांगन, पचमाता नसीराबाद, बिठूर नसीराबाद, एवं दरगाह बाजार अजमेर में । साथ ही मिर्जापुर उत्तरप्रदेश में भी चिश्ती फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुए ।

 

आज अजमेर के ऐतिहासिक दरगाह बाज़ार में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य भारत की आध्यात्मिक विरासत और युवा शक्ति में निहित, नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध एक सामूहिक राष्ट्रीय संकल्प को बढ़ावा देना रहा ।

 

कार्यक्रम आयोजक हाजी सैयद सलमान चिश्ती, गद्दीनशीन दरगाह अजमेर शरीफ़ एवं चेयरमैन – चिश्ती फाउंडेशन ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जुलाई माह में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वाराणसी में आयोजित हुई नशा मुक्ति समिट में ‘काशी घोषणापत्र’ जारी किया गया । इस घोषणा पत्र में नशा मुक्ति अभियान को राष्ट्रीय जन आंदोलन बनाने की बात कही गई है । उन्होंने कहा कि अजमेर और इसके आसपास के गाँवों से लेकर मिर्ज़ापुर और देशभर में फैले कार्यक्रमों में युवाओं का यह संकल्प स्पष्ट संदेश देता है कि नई पीढ़ी नशे से दूर रहकर खेल, शिक्षा और सेवा की राह पर आगे बढ़ेगी। यह केवल एक शपथ नहीं बल्कि 2047 तक विकसित भारत के निर्माण की नींव है।

 

जिला युवा अधिकारी , मेरा युवा भारत अजमेर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार श्री जयेश मीना ने बताया कि इस अभियान में प्रभावित व्यक्तियों को सीधे सम्मिलित करने के लिए स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, युवा मंडलों के नेटवर्क से जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा । युवाओं के नेतृत्व में नशा विरोधी क्लबों का निर्माण और कौशल भारत, फिट इंडिया और एक भारत श्रेष्ठ भारत सहित प्रमुख राष्ट्रीय योजनाओं के साथ जुड़कर युवा मंडलों को जोड़ा जाएगा । उन्होंने चिश्ती फाउंडेशन द्वारा शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म रोड मैप बनाया जाने का आग्रह किया । सामाजिक अधिकारिता एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर युवा मण्डल द्वारा एक data driven exercise चलाई जा सकती है जिससे प्रगति की मोनिट्रिंग हो सके । आने वाले समय में मेरा युवा भारत अजमेर द्वारा मीडिया के चर्चित चेहरों के साथ मिलकर सोशल मीडिया से जुड़े कैपेंन चलाए जाएंगे । साथ ही स्वास्थ्य विभाग एवं सामाजिक अधिकारिता विभाग के साथ मिलकर नशे के प्रचार, वितरण तथा ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन उपलब्धता पर कड़ा नियंत्रण स्थापित किया जाएगा ।

 

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे—सैयद अफ़शान चिश्ती (पूर्व सदस्य, मौलाना आज़ाद संस्थान, भारत सरकार), श्री उमेश गर्ग (समाजसेवी), श्री रफ़ीक क़ादरी (सर्वधर्म समिति), श्री यासीन सिलावट (मुस्लिम संस्थान), एडवोकेट सैयद दानिश अली, श्री बाबूलाल साहू, श्री हरिओम साहो, श्री नरेंद्र सिंह दैमा, अन्नपूर्णा सेवा समूह, ख़ुद्दाम-ए-ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ तथा देशभर से आए अनेक श्रद्धालु।

 

सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों ने युवाओं को प्रोत्साहित किया और नशा मुक्ति अभियान को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *