अजमेर, 19 सितम्बर। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के खाताधारक किसानों को फसल खराबे का मुआवजा प्राप्त करने के लिए नवीन बैंक खाते की सूचना अपडेट करानी होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वन्दना खोरवाल ने बताया कि खरीफ फसल वर्ष 2024 में अतिवृष्टि से फसल खराबा प्रभावित किसानों को कृषि आदान-अनुदान एवं मुआवजे का भुगतान जिला कलक्टर कार्यालय द्वारा किया जाना प्रारंभ कर दिया गया है। प्रभावितों के बैंक खातों में मुआवजा भी हस्तांतरित होने लग गया है। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का अन्य बैंक में विलय हो जाने के कारण इस बैंक के खाताधारक किसानों को मुआवजे का भुगतान नहीं हो पाया है। ऐसे समस्त किसानों का डाटा जिला कलक्टर कार्यालय द्वारा बैंक खाता संशोधन के लिए संबंधित पटवारियों के डीएमआईएस पोर्टल पर ऑनलाईन लौटाया गया है। पटवारियों से बैंक खाते के विवरण में आवश्यक संशोधन करवाकर पुनः संशोधित डाटा प्रभारी अधिकारी, सहायता के डीएमआईएस पोर्टल पर अविलंव भिजवाने के लिए संबंधित तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है। खरीफ फसल वर्ष 2024 में फसल खराबे से प्रभावित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के खाताधारक किसानों के लिए नए बैंक खाते की बैंक पास बुक अथवा कैंसिल चेक अपने क्षेत्र के पटवारी को जमा करवाना आवश्यक है। इसके बाद ही मुआवजा वितरण की कार्यवाही जिला कलक्टर कार्यालय से की जाएगी।
![]()