अजमेर, 18 सितम्बर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने गुरूवार को वार्ड 4 और 76 में कुल 134 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्यों का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि दीपावली से पूर्व शहर की सभी क्षतिग्रस्त सड़कें सुधार ली जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने गुरूवार को वार्ड 4 में मोती विहार की विभिन्न गलियों में 40 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। साथ ही वार्ड 76 स्थित शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत मार्ग पर माकड़वाली रोड से ब्रेविया रेजिडेंसी तक 94 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इन दोनों सड़कों की लागत 134 लाख रूपए है। इन सड़कों को सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनवाया जाएगा।
श्री देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर के समग्र विकास के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाओं को त्वरित गति से विकसित किया जा रहा है। सड़क एवं नाला निर्माण से नागरिकों को आवागमन, स्वच्छता एवं जल निकासी की बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने आमजन से शहर को स्वच्छ रखने, विकास कार्यों में सहयोग और निर्माण कार्य की निगरानी करने का आह्वान भी किया। अजमेर को श्रेष्ठ बनाने के लिए शिक्षा, चिकित्सा और परिवहन सुविधाओं का व्यापक विकास किया जा रहा है। इस कार्यकाल में प्रारंभ किए गए अधिकांश कार्य अब धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई देंगे।
इस अवसर पर पार्षद अतिश माथुर सतीश बंसल, ब्रिजेश माथुर, दातार सिंह, शेखर उनना, बंटी साहू, संजय अरोड़ा, दीपक शर्मा, सीताराम शर्मा, अनिल मेघवंशी, दीपक काकाणी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।