अजमेर, 18 सितम्बर। सेवा पखवाड़ा 2025 के अन्तर्गत आयोजित ग्रामीण सेवा शिविरों का जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु के द्वारा गुरूवार को अवलोकन किया गया।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने पालरा एवं बीर ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम सेवा शिविर का निरीक्षण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। स्वामित्व योजना के दस्तावेजों का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराएं। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े समस्त किसानों की भी फॉर्मर रजिस्ट्री होनी चाहिए। साथ ही किसानों को गिरदावरी एप का उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया गया। इससे गिरदावरी का कार्य तेज गति से हो पाएगा।
उन्होेंने कहा कि सम्बन्धित ग्राम पंचायत के समस्त 10 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों के बैंक खाते आवश्यक रूप से खुलवाए। न्यायलयों के भी सभी नोटिस तामील होने चाहिए। समस्त सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करें। पालनहार योजना के लाभार्थियों के सम्पर्क में रहकर सत्यापन करावें। समस्त किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पोलिसी वितरित की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा समस्त पुरानी शिकायते प्री-कैम्प के दौरान ही निस्तारित कर देनी चाहिए। बिजली के झुलते तारों को ठीक करवाएं। पण्डित दीन दयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव के अन्तर्गत भी निर्देशानुसार कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। निक्षय पौषण योजना से समस्त पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें। व्यक्तियों की समस्त प्रकार की स्क्रीनिंग करवाकर निदान करने की कार्यवाही प्री-कैम्प से ही करनी चाहिए।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी गरिमा नरूला, जिला रसद अधिकारी मोनिका जाखड़, तहसीलदार श्री ओम सिंह लखावत, विकास अधिकारी श्री सुधीर पाठक सहित जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
![]()