अजमेर। अजमेर जिले के केकड़ी सरवाड़ उपखंड के शोकलिया गांव में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। गांव के करीब 150 से 200 घर पिछले 20 दिनों से पानी में डूबे हुए हैं। घरों और पशुओं के बाड़ों में पानी भरे रहने से ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। लगातार जलभराव के कारण घरों में सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीव-जंतु घुस आए हैं, जिससे कई परिवार पलायन कर चुके हैं।
![]()