अजमेर, 16 सितम्बर। प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील नगर में बुधवार, 17 सितम्बर को प्रातः 10 बजे आयोजित रक्तदान शिविर में विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी भाग लेंगे। इसके पश्चात अपराह्न 4 बजे भैरव घाटी काजीपुरा में गंगा भैरव घाटी लैपर्ड सफारी परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 5 बजे वार्ड 8 ऋषि घाटी से देहली गेट वाया कमला बावड़ी तक सीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ शुभारम्भ कार्यक्रम में भाग लेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी गुरूवार, 18 सितम्बर को प्रातः 9.30 बजे वार्ड 4 स्थित मोती विहार कॉलोनी गली नम्बर एक व दो में सीसी सड़क निर्माण कार्य के शुभारम्भ कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात सायं 4.30 बजे वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के अंतर्गत रामेश्वरम के लिए प्रस्थान करने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
![]()